इलेक्ट्रिशियन व मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान
पुलिस ने दोनों के शव को लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में इलेक्ट्रिशियन व मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों मामले में खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शनिवार को सतेन्द्र प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी हरिलालपुरा पोस्ट गजपुर उर्वा जिला गोरखपुर हालपता ग्राम हसनपुर खेवली ने थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर सूचना दिया कि उनके फुफेरा भाई सुधीर प्रजापति( 22) पुत्र राजू प्रजापति निवासी ग्राम अननगढ़ जिला गोरखपुर थाना बढ़लगंज ने ग्राम हसनपुर खेवली थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ में किराये के मकान के कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक हिमांचल सिंह ने देखा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक इलेक्ट्रिशियन का काम करता था तथा अविवाहित था। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नही मिला है।
दूसरी घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे सूचना मिली की थाना गोसाईगंज के ग्राम बरुआ में एक युवक ने गांव के बाहर आम के बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके उनि अनुज कुमार पहुंचे। जहां अनिल कुमार रावत(25 ) पुत्र श्रवण कुमार रावत ने गांव के बाहर एक आम की बायग में आम के पेड़ से गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अनिल कुमार रावत दैनिक मजदूरी करता था और अविवाहित था।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
शीतलहर और घने कोहरे के कारण 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे
16 Jan 2025 04:50:49
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी सुबह-शाम...
टिप्पणियां