21 मई तक 49.08 लाख  के मादक पदार्थ व नकदी जब्त

21 मई तक 49.08 लाख  के मादक पदार्थ व नकदी जब्त

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में लागू आदर्श आचार संहित का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उड़नदस्ता टीम ने अन्य जांच टीम के साथ सयुंक्त कार्रवाई करते हुए 21 मई तक 49,267,08 लाख रुपये के मादक पदार्थ, नकदी और अन्य चीजें बरामद की है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को बताया कि, जांच कार्रवाई में 9186.39 लाख रुपये कैश बरामद किया है।

इसके अलावा 5489.44 लाख रुपये की शराब, 23777.09 लाख रुपये के ड्रग, 2412.74 लाख रुपये बहुमूल्य धातुएं, 5567.16 लाख रुपये के उपहार एवं 2834.27 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की है। उन्होंने बताया कि सिर्फ 21 मई को हुई कार्रवाई में कुल 6290.20 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई।

प्रमुख जब्ती में जनपद आगरा के दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 57.48 करोड़ रुपये नकद, 1.18 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत की 1700 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी। जनपद कासगंज की कासगंज विधानसभा क्षेत्र में 2.01 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत की 1802 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां