दबंग महिला ने किसान की खड़ी फसल लिया काट

तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

दबंग महिला ने किसान की खड़ी फसल लिया काट

लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परवर पश्चिम के दुर्गा खेड़ा गांव में दबंग महिला कस्तूरी पत्नी रमाशंकर एक बेबस किसान की गेहूं की फसल काटने पर आमादा है। पीड़ित किसान रामकृपाल व हनुमान ने थाने पर शिकायती पत्र देकर आपबीती बातकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने रविवार को दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया था लेकिन दबंग महिला नहीं पहुंची और पीड़ित परिवार कई घंटे थाने पर बैठा रहा इसके बाद वापस घर लौट आए।

परवर पश्चिम के दुर्गा खेड़ा गांव निवासी रामकृपाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही निवासी रमाशंकर पत्नी कस्तूरी ने  खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जबरदस्ती व दबंगई करके काट लिया और जानवरों को खिला दिया यह सिलसिला लगभग 1 सप्ताह से चल रहा है पहली बार जब फसल काटी तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी और एक प्रार्थना पत्र बिजनौर पुलिस को देखकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं होने से दबंग महिला का मन बढ़ गया और बीते शुक्रवार को पीड़ित रामकृपाल व हनुमान को सूचना मिली कि महिला अपने पति व बेटी के साथ मिलकर फसल दोबारा फिर काट रहे हैं तो मौके पर पहुंचे जब मना किया तो तीनों दबंगई पर उतारू हो गए।

इसी बीच मौके पर कुछ ग्रामीण पहुंच गए और मामले को शांत कराया पीड़ित भाइयों ने बताया कि विपक्षी कस्तूरी परिवार की है जो कुछ प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर महिला जबरदस्ती जमीन व घर पर कब्जा करना चाह रही है जो सरासर अन्याय है पीड़ितों ने कहा कि इसकी शिकायत लगातार बिजनौर थाने पर की जा रही है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है । अगर मामले में शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो दबंग महिला की तरफ से कोई बड़ा कदम उठाए जा सकता है क्योंकि महिला कस्तूरी की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही है कि घर और जमीन पर कब्जा करके ही रहेंगे। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नगरी अयोध्या में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को यहां...
BU : युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना हस्त शिल्प मेला
Lucknow : कांग्रेस के युवराज जनता का मूड़ समझने में विफल : केशव प्रसाद मौर्य
Noida: सीएम के सख्त रुख के बाद एक्शन में पुलिस, जीरो प्वॉइंट पर धरना दे रहे किसान गिरफ्तार
मुख्यमंत्री नेअयोध्या में किया 43वें रामायण मेला का शुभारंभ
विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल
रंगदारी न देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की बुरी तरह किया पिटाई, रूपए भी लूट लें भागे !