चौक के समाचार पत्र वितरकों को बांटे कम्बल
By Harshit
On
लखनऊ। ठंड के बढते प्रकोप से बचाने के लिए समाजसेवी आगे आ रहे है। मंगलवार को चौक डिपो समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के तत्वाधान में लायंस क्लब के सहयोग से समाचार पत्र वितरकों को कंबल का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी सारंग और विशिष्ट अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आसिम मार्शल द्वारा समाचार पत्र वितरकों को कंबल का वितरण किया।
कम्बल वितरण के दौरान समिति के महामंत्री एवं चौक डिपो के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा, कैसरबाग डिपो के अध्यक्ष मुरारी यादव, सरवन चौधरी, पारा डिपो के अध्यक्ष संदीप पाल, आचार्य राजेश शुक्ला, बासुदेव पाल अंकुर दीक्षित, गोपाल नाथ शर्मा, हुसैनाबाद व्यापार मंडल के प्रभारी जमील अहमद, टुड़ियागंज के व्यापारी खुबैब अहमद, फैसल कुरैशी, आलमबाग के प्रभारी जमाल अख्तर, लुबना असीम अध्यक्ष अखिल भारतीय अल्पसंख्यक मोर्चा व्यापार मंडल की प्रदेश उपाध्यक्ष सबीहा मार्शल, सतीश चौरसिया समेत कैसरबाग के समस्त पत्र वितरक मौजूद रहे।
वहीं वितरकों को कंबल मिलते ही खुशी से झूम उठे और धन्यवाद देने लगे। इसी क्रम में व्यापार संगठन के अध्यक्ष आसिम मार्शल ने स्वामी सारंग को समाचार पत्र वितरकों का संरक्षक बनने के लिए आग्रह किया गया। जिस पर श्री सारंग ने सहमति जताई। जिसे सभी समाचार पत्र वितरकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर की जाय कठोर कार्यवाही - डीएम
08 Oct 2024 18:07:46
बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में नारको-आर्डिनेशन सेन्टर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने जिला...
टिप्पणियां