बाइक अनियंत्रित रेलवे पुल से टकराई, दो घायल

बाइक अनियंत्रित रेलवे पुल से टकराई, दो घायल

अलीगढ़/गभाना। क्षेत्र के गांव कलुवा स्थित रेलवे पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।मिली जानकारी के अनुसार कलुवा निवासी संजय पुत्र बिजेंद्र अपने साथी दिलशेर के साथ मंगलवार रात को बाइक से किसी काम से पचपेड़ा मोड़ पर आ रहे थे।

जैसे ही वह गांव में रेलवे पुल पर पहुंचे तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रेलवे पुल से टकरा गई। हादसे में बाइस सवार दोनों युवक गंभीर रूप से हो गए।मौके पर बड़ी संख्या में राहगीर व ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को भांकरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां