तहसीलदार से परेशान बुजुर्ग पानी की टंकी पर चढ़ा
पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर नीचे उतारा
लखनऊ। राजधानी के थाना हुसैनगंज क्षेत्र में से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग ने तहसीलदार से परेशान होकर खुद की जान देने की नियत से राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में स्थित घोड़ा अस्पताल के पास पानी की टंकी पर ज्वलनशील पदार्थ लेकर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देता रहा। मामले कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर बुजुर्ग को सकुशल नीचे उतारने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस के अनुसार पीड़ित जियाउलहक मेरठ के थाना निसाड़ी का मूल निवासी है और वहां के तहसीलदार और लेखपाल से परेशान होकर लखनऊ आया और गुरवार को उसने हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बने घोड़ा अस्पताल के पास बनी एक पानी की टंकी पर बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा। स्थानीय लोगों से मामले कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने उसे समझाकर टंकी से नीचे उतारा और उससे बात चीत की तो उसने बताया की उसने लोन की पूरी रकम जमा कर दी।
फिर भी निसाड़ थाना क्षेत्र के लेखपाल और तहसीलदार लगातार उसे परेशान कर रहे हैं।थाना प्रभारी हुसैनगंज ने मामले की सूचना मेरठ जिले की निसाड़ पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक राम कुमार गुप्ता ने बताया की पीड़ित मेरठ जिले के निसाड़ थाना क्षेत्र का निवासी है और स्थानीय लेखपाल और तहसीलदार पर उसने परेशान करने का आरोप लगाया है जिसके चलते आज वह ज्वलनशील पदार्थ लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे नीचे उतारा।
टिप्पणियां