अपर महाप्रबंधक ने गोमतीनगर टर्मिनल स्टेशन का किया दौरा
डालीगंज और ऐशबाग जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं को परखा
लखनऊ। पूर्वात्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर हो रहे पुनर्विकास कार्यों को त्वरित गति से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से बुधवार को एनईआर के महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने डीआरएम आदित्य कुमार तथा मुख्य परियोजना प्रबन्धक राघवेन्द्र कुमार व मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ लखनऊ मण्डल परिक्षेत्र के गोमतीनगर, डालीगंज जं. और ऐशबाग जं. रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की।
उन्होंने सम्बोधन में संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेल पथों का अनुरक्षण, चलस्टॉक, सिगनल और विद्युत से जुडे कार्य शीर्ष वरीयता पर किए जाने पर जोर दिया। साथ ही माल लदान को प्राथमिकता देने के साथ-साथ बिजनेस डेवलपमेंट जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की।
एजीएम ने गोमतीनगर स्टेशन परिसर में नवनिर्मित नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग, वाणिज्यिक ब्लॉक एवं फ्लाईओवर तथा एयर कोनकोर्स का अवलोकन किया। इसके बादा आरएलडीए के मुख्य परियोजना प्रबन्धक सुधीर सिंह ने प्रथम इंट्री पर चल रहे आधारभूत कार्यों से उन्हें अपडेट किया। उन्होंने डालीगंज जं. और ऐशबाग जं. रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध प्रदत्त यात्री सुविधाओं, सकुर्लेटिंग एरिया तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत चल रहे विकास परक परियोजनाओं को भी देखा।
टिप्पणियां