विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट

विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश होने पर भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया और वेल में आकर नारेबाजी की, इसके बाद उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने आरोप लगाया कि सुभाष गर्ग ने 24 फरवरी को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भरतपुर के लोहागढ़ में रहने वालों को नोटिस देने के मामले को उठाकर गलत तथ्य प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि इससे विधानसभा का समय जाया हुआ और यह विशेषाधिकारों का हनन है। उनका कहना था कि इस मुद्दे की आड़ में कोई साजिश भी हो सकती है और लोगों में डर पैदा किया गया।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यदि विधायकों द्वारा उठाए गए मामलों पर इस तरह प्रस्ताव लाया जाएगा तो भविष्य में कोई भी विधायक अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाने से बचेगा। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। कांग्रेस विधायकों रोहित बोहरा, हरिमोहन शर्मा और उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने भी इस प्रस्ताव का विरोध किया। भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि यदि लोहागढ़ किले में रहने वालों को वाकई में नोटिस दिए गए हैं, तो इसके सबूत पेश किए जाने चाहिए। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं लोगों को डराकर उनकी संपत्ति सस्ते में खरीदने की साजिश तो नहीं हो रही। उन्होंने सवाल किया कि क्या विधायक भूमाफियाओं के प्रभाव में तो नहीं आ गए हैं। इस बयान पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और सदन में हंगामा हुआ। भारी विरोध के बावजूद, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने निर्णय लिया कि यह मामला विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति इस पर निष्पक्ष जांच करेगी और सभी पक्षों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
जम्मू। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने...
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट