आरएएस-2021: सोमवार से किया जाएगा सम्भावित चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण
जयपुर । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा -2021 में चयन के लिए सम्भावित अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन 29 जनवरी, 2024 से किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी कार्यक्रम के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट https://dop.rajasthan.gov.in का अवलोकन करे।
कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर दिए गए निर्देशानुसार अभ्यर्थी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निर्धारित दिनांक एवं समय पर मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थिति सुनिश्चित करें। निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थियों को पुनः स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अवसर नहीं दिया जायेगा।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां