आज से हैदराबाद में दो दिवसीय ‘खेल चिंतन शिविर’एमपी के खेल मंत्री करेंगे सहभागिता

 मध्य प्रदेश के श्रेष्ठ प्रयासों, नवाचारों एवं उपलब्धियों के बारे में देंगे जानकारी

आज से हैदराबाद में दो दिवसीय ‘खेल चिंतन शिविर’एमपी के खेल मंत्री करेंगे सहभागिता

भोपाल। हैदराबाद में आज (शुक्रवार) से दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन होने जा रहा है। इसमें मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी सहभागिता करेंगे। मंत्री सारंग मध्य प्रदेश में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे श्रेष्ठ प्रयासों, नवाचारों एवं उपलब्धियों की जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने बताया कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आयोजित इस दो दिवसीय शिविर में 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स की तैयारियों और 2036 ओलंपिक्स की भारत में मेजबानी को लेकर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इस चिंतन शिविर में सभी राज्यों के खेल मंत्रियों के साथ ही पूर्व ओलंपियन, कोच और खेल विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो भारत में खेलों के विकास को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव देंगे।

मध्य प्रदेश खेलों के उन्नयन और नवाचारों में अग्रणी राज्य

मंत्री सारंग ने बताया कि प्रदेश में 18 खेलों के लिए 11 खेल अकादमियां संचालित की जा रही हैं, जहां खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलंपिक्स, पैरालंपिक्स, एशियन गेम्स और नेशनल गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कई पदक अर्जित कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

सारंग ने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश के पहले "फिट इंडिया क्लब" की स्थापना, पार्थ योजना, खेलो बढ़ो अभियान और अन्य नवाचार किए गए हैं, जो खेलों के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इन प्रयासों को अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया, स्टॉक मार्केट में उतरने वाली ग्रुप की 5वीं कंपनी बनेगी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया, स्टॉक मार्केट में उतरने वाली ग्रुप की 5वीं कंपनी बनेगी
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया...
आज देशव्यापी बैंक हड़ताल , बैंकिंग, बीमा, डाक समेत कई क्षेत्रों पर असर संभव
समर्थकों ने पटना समेत राज्यभर में रेल-सड़क यातायात को किया अवरुद्ध
अभाविप के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं
तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, कई वाहनाें काे मारी टक्कर, ई-रिक्शा चालक की माैत, 2 घायल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ट्रंप के हाथ खुले
कॉंग्रेस के जिला एवं महानगर के नव नियुक्त पदाधिकारियो को करायी शपथ ग्रहण