मप्र की राजधानी में आज से शुरू हो रहा तीन दिनी लिटरेचर फेस्टिवल, ख्यात वक्ताओं का मिलेगा मार्गदर्शन
भोपाल । साहित्य और कला के समर्पित 'भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल' का शुभारंभ शुक्रवार से मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग श्यामला हिल्स स्थित भारत भवन में होने जा रहा है। जिसमें कि पचास से अधिक सत्र होंगे और देश भर के ख्यात लगभग 90 विद्वान भाग लेंगे। इन सभी की स्वीकृति आयोजकों को मिल चुकी है। सुबह 11 से रात आठ बजे तक चलने वाले इस आयोजन में कला और संस्कृति के विविध पक्षों के बारे में जानने को मिलेगा।
इस संबंध में आयोजन करा रहे एवं भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक राघव चंद्रा का कहना है कि आज के कार्यक्रमों में सुबह 11 बजे भारत भवन के अंतरंग सभागार में महोत्सव का उद्घाटन किया जा रहा है, जो कि प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका स्मिता नागदेव अपने सुमधुर स्वर से मंगलाचरण के गायन के साथ करेंगी । फिर भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार की पुस्तक 'बैंकर एंड कस्टोडियन ऑफ ट्रस्ट' पर चर्चा की जाएगी। फिर राजा विक्रमादित्य के जीवन चरित्र, 'द एवरेस्ट गर्ल' और भोपाल गैस त्रासदी पर बनी वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' पर विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही एक सत्र 'सिटी मार्केटिंग में इनफ्लुएंसर की भूमिका' पर भी रखा गया है
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां