चार जगह माइनस में पारा, अगले दो दिन भारी वर्षा का येलो अलर्ट

चार जगह माइनस में पारा, अगले दो दिन भारी वर्षा का येलो अलर्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड में इजाफा हुआ है। खासतौर पर जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर समेत कुल्लू और चंबा के ऊपरी इलाकों में तापमान गिर गया है। बीती रात इन इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। वहीं, मैदानी इलाकों में दिन के समय गर्मी का असर दिख रहा है और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है।

चार स्थानों पर तापमान माइनस में, कुकुमसेरी सबसे ठंडा
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जनजातीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड जारी है और न्यूनतम तापमान कई स्थानों पर माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल स्पीति जिला का कुकुमसेरी -5.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि केलंग में -5.7 डिग्री, ताबो में -3.4 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में -0.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

राज्य के प्रमुख शहरों में भी ठंडक बनी हुई है। मनाली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री, डलहौजी में 5.2 डिग्री और राजधानी शिमला में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मैदानी इलाकों में दिन के समय गर्मी बढ़ रही है। ऊना में पिछले कल अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन में सबसे अधिक हैप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। गोंडला में 13 सेंटीमीटर, कुकुमसेरी में 5.9 सेंटीमीटर और केलंग में 4.0 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज हुई। इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश की बात करें तो मनाली में सबसे अधिक 7.0 मिमी बारिश हुई, जबकि सांगला में 2.6 मिमी, जॉट में 1.2 मिमी, भुंतर में 0.5 मिमी और पालमपुर में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति और कुल्लू में लगभग 130 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर बिजली के ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।

अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 15 और 16 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। 15 मार्च को कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की आशंका है। 16 मार्च को आंधी और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का अनुमान है। जबकि 17 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 18 से 20 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हिमाचल में मौसम बिगड़ा है। यह विक्षोभ अफगानिस्तान और उत्तरी भारत के ऊपर सक्रिय है जिससे हिमालयी राज्यों में मौसम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद 18 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलने लगेगी। इसके बाद राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने की संभावना है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में भी ठंड से राहत मिलेगी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
जयपुर । देश की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से संयम और सतर्कता...
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे