विधायक और उनके साथियों ने बचाई राज कनाल में डूबते महिला व बच्चे की जान
सिरसा। हरियाणा की सीमा के साथ लगती राजस्थान के टिब्बी के समीप रविवार को राज कनाल में सुसाइड करने के लिए एक महिला अपने बच्चे के साथ कूद गई। इसी दौरान ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह अपने साथियों के साथ राजस्थान के हनुमानगढ़ से लौट रहे थे। उन्होंने यह घटना देखी तो अपनी गाड़ी रोक ली और उनके साथ मौजूद अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ व कर्मचारी नेता श्याम सिंह खोड़ अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में कूद गए और महिला व उसके बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लाए।
जानकारी के अनुसार अपनी पत्नी व बच्चों को बचाने के लिए बलजीत सिंह ने भी नहर में छलांग लगाई थी लेकिन वह दोनों को बाहर नहीं निकल सका। राज कनाल में बच्चे के साथ महिला द्वारा सुसाइड करने के प्रयासों का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिला के गांव धोलीपाल में विंग कमांडर राजेंद्र सिंह गोदारा की याद में आयोजित रक्तदान कैंप से ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल व सरपंच कृष्ण कुमार खोथ, कर्मचारी नेता श्याम सिंह खोड़ अन्य साथियों के साथ दो गाडिय़ों में वापस सिरसा आ रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि टिब्बी के निकट राज कनाल में एक महिला अपने बच्चे को साथ लेकर कूद गई है। उसका पति बलजीत सिंह पत्नी व बेटे को बचाने के लिए नहर निकालने की कोशिश कर रहा था। कृष्ण कुमार खोथ व श्याम सिंह खोड़ अपनी जान की परवाह न करते हुए नहर में कूद गए और दोनों को सकुशल बाहर निकाल लाए। महिला हरियाणा के नगराना गांव की बताई जा रही है। वह राजस्थान के टिब्बी में बलजीत सिंह के साथ विवाहित है।
टिप्पणियां