बेमेतरा जिले के गांव बोरसी की बारूद फैक्टरी में भीषणा विस्फोट, 10 के मरने की सूचना
By Mahi Khan
On
बेमेतरा /रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बेरला ब्लॉक के गांव बोरसी की बारूद फैक्टरी में आज सुबह हुए विस्फोट में 10 लोगों के मरने और कइयों के घायल होने की सूचना है। मलबे में भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि इस फैक्टरी में 800 लोग कार्यरत हैं। विस्फोट के बाद इलाके में दहशत है। बारूद फैक्टरी के आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं। जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद हैं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि सैकड़ों फीट ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार भी चपेट में आ गए। इसके अलावा कई घर हिल गए। इससे डरकर लोग घरों से बाहर निकल गए। चारों तरफ धुआं फैला हुआ है। विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।अभी इस संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहुंची श्रीलंका
25 Jan 2025 16:01:36
श्रीलंका । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 2 टेस्ट मैचों की वॉर्न-मुरली सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम बीती...
टिप्पणियां