अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर दोषियों के खिलाफ एफआईआर व सख़्त कार्रवाई

राजस्व,पुलिस, वन, खनिज और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम गठित

अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर दोषियों के खिलाफ एफआईआर व सख़्त कार्रवाई

आम नागरिक संपर्क केंद्र के मोबाइल नंबर 9201899925 पर दे सकते हैं सूचना
बलौदाबाजार: ज़िले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त रुख अख्तियार किया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व, पुलिस, वन,खनिज और परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी अनुविभागों के एसडीएम को अपने अनुविभाग में रेत उत्खनन के ग्रे और ब्लैक स्पॉट की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जिम्मेदारों के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट के तहत एफआईआर कर कठोर क़ार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश हैं कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए। सोनी ने बताया कि, राजस्व, पुलिस, वन, खनिज और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम जिम्मेदारों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी रेत के अवैध खनन और परिवहन को रोकने में प्रशासन की मदद करने की अपील की।

बैठक में उन्होंने बताया कि, आम नागरिक संपर्क केंद्र के मोबाइल नंबर 9201899925 पर अवैध खनन और परिवहन की जानकारी दें। सटीक जानकारी देने वाले को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। सोनी ने कहा कि, जिले में रेत उत्खनन हेतु 14 खदानें स्वीकृत हैं,जहाँ से केवल ट्रेक्टर में माध्यम से उत्खनन करने की मंजूरी है। यदि कोई हाइवा या चैन माउंटेन का उपयोग करता है तो उनका वाहन ज़ब्त किया जाएगा। इसके बाद ड्राइवर के साथ -साथ वाहन के मालिक पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने बैठक में बताया कि, वन कानूनों के तहत भी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और वाहन राजसात भी किया जाएगा। कलेक्टर ने परिवहन विभाग को रेत उत्खनन में शामिल वाहन मालिकों और वाहन चालकों की संपूर्ण जानकारी एकत्रित करने के निर्देश भी दिए जिसमें उनके सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के दस्तावेज की जानकारी आदि शामिल हों। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि, संयुक्त टीम पूरे दल बल के साथ अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सतर्कता और सजगता से कार्रवाई करेगी।उन्होंने कहा कि इस दौरान टीम के सदस्य अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का उद्यमी उठाये लाभ-जिला उद्यान अधिकारी प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का उद्यमी उठाये लाभ-जिला उद्यान अधिकारी
प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी0एम0एफ0एम0ई0) की बैठक जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय...
नागलबंदर में अवैध निर्माण पर टीएमसी कार्यवाही
तीन युवतियों समेत चार लोगों की पौंड में डूबने से मौत
थानेदार बनकर बाइक सवार को पीटा, बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज
नाबालिग ने धर्म परिवर्तन कर किया निकाह, बालिका गृह भेजने का लिया निर्णय
नगर निगम के ​उड़ाका दल पर पार्षद ने लगाया मारपीट करने का आरोप,दिया धरना
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, दो युवकों की मौत