दस माह पुराने शुभम राजपूत हत्याकांड मामले में तपन सरकार समेत 6 आरोपित गिरफ्तार
रायपुर। दुर्ग पुलिस ने 10 महीने पुराने शुभम राजपूत हत्याकांड मामले में तपन सरकार समेत 6 लोगों को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तपन सरकार को न्यायालय में पेश कर और लोगों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, शुभम राजपूत की हत्या के मामले में आरोपी सेवक के मेमोरेंडम बयान पर तपन सरकार को आरोपित बनाया गया है। इसके बाद से ही पुलिस तपन और उसके साथियों की तलाश कर रही थी। पुलिस को जानकारी मिली की तपन सरकार अपने साथियों के साथ रायपुर जिले के गोबरा नवापारा के चंपारण चौकी क्षेत्र में बने एक स्टीट फॉर्म हाउस में रुका हुआ है। इसके बाद भिलाई पुलिस ने फार्म हाउस से तपन सरकार, विद्युत चौधरी, प्रभाष सिंह, सतीश चंद्राकर अन्नू दुबे के साथ फॉर्म हाउस के मालिक को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची है। बता दे कि, तपन सरकार पर पहले से भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आठ मार्च को खुर्सीपार में शुभम राजपूत नाम के युवक की हत्या हुई थी। उक्त हत्याकांड में पुलिस ने सेवकराम नाम के आरोपित को गिरफ्तार किया था। घटना के नौ महीने बाद अचानक से तपन सरकार को इस हत्याकांड से जोड़ा गया था।
टिप्पणियां