गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद तक मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले- नो बॉल ने हमें हराया
मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को बारिश से प्रभावित मुकाबले में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन अंत में कप्तान हार्दिक पांड्या की 'नो बॉल' चिंता की सबसे बड़ी वजह बनी।
हार के बाद हार्दिक पांड्या ने जताई नाराजगी
मैच के बाद हार्दिक ने कहा, “कैच छूटने से ज्यादा नुकसान नो बॉल्स ने पहुंचाया। मेरे द्वारा डाले गए दो नो बॉल और आखिरी ओवर में दीपक चाहर की नो बॉल को मैं 'क्राइम' मानता हूं। ये चीजें अक्सर टीम को भारी पड़ती हैं और हमारे साथ भी वही हुआ।”
हार्दिक ने 8वें ओवर में दो नो बॉल डालीं, जो 18 रन खर्च करने वाले ओवर में शामिल रहीं। वहीं, आखिरी ओवर में 14 रन बचाने की कोशिश कर रहे दीपक चाहर ने भी अहम मौके पर नो बॉल फेंकी।
“कैच नहीं, नो बॉल ने किया खेल खराब”
हार्दिक ने साफ कहा कि कैच ड्रॉप ज्यादा बड़ा कारण नहीं था। “हम कैच को लेकर बहुत क्लीनिकल थे। शायद अगर नो बॉल नहीं होती तो जीत हमारी होती। लेकिन मैं खिलाड़ियों से खुश हूं कि उन्होंने 120% दिया और आखिरी तक मुकाबले में बने रहे।”
बल्लेबाज़ी में चूकी मुंबई, लेकिन गेंदबाज़ों ने दिलाया वापसी का मौका
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 155/8 रन बनाए। विल जैक्स ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन टीम ने आखिरी 9.3 ओवर में 6 विकेट सिर्फ 58 रन पर गंवा दिए।
हार्दिक बोले, “यह 150 रन का विकेट नहीं था। पिच पर 175 रन बनने चाहिए थे। हम बल्लेबाज़ी में 20-30 रन पीछे रह गए। लेकिन गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी करवाई, खासकर गीली गेंद और बार-बार बारिश से बाधित होते मैच में।”
“बारिश ने मुश्किलें बढ़ाईं”
हार्दिक ने यह भी बताया कि दूसरी पारी के दौरान गेंद लगातार गीली हो रही थी जिससे गेंदबाज़ों को दिक्कत हुई। “पहली पारी में मैदान सूखा था, लेकिन दूसरी पारी में गेंद गीली होती गई। ये परिस्थितियां हमारे पक्ष में नहीं रहीं, लेकिन खेल चलता रहता है।”
टिप्पणियां