एनईआर में संवेदनशील पदों का रोटेशनल ट्रांसफर किया जाये
मुख्य सतर्कता अधिकारी ने लखनऊ मंडल टीम संग की समीक्षा बैठक
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक व मुख्य सतर्कता अधिकारी तुषार कान्त पाण्डेय ने बुधवार को लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ के सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल और अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) विक्रम कुमार तथा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह व समस्त शाखाधिकारियों के साथ यात्री परिवहन और सुविधाओं तथा कर्मचारी कल्याण आदि विषयों पर समीक्षा बैठक की।
एडीआरएम ऑपरेशन ने पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से लखनऊ मण्डल की आधारभूत संरचना, भौगोलिक क्षेत्र, टेज्न परिचालन, महत्वपूर्ण गतिविधियां, संरक्षा एवं सुरक्षा तथा कर्मचारी कल्याण के अन्तर्गत हो रहे कार्यो की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
सीवीओ ने कर्मचारी कल्याण, गतिशक्ति, स्टेशन विकास, यात्री परिवहन आदि विकास परक परियोजनाओं पर प्रमुख रूप से चर्चा करते हुए कहा कि कार्याे को पारदर्शिता के साथ निश्चित समयावधि में पूर्ण करना अति आवश्यक है।
कर्मचारी कल्याण की दिशा में इनकी विभागीय पदोन्नति तथा एमएसीपी इत्यादि को निश्चित समय अवधि में पूरा किया जाये। साथ ही संवेदनशील पदों का रोटेशनल ट्रांसफर किया जाये। इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी व अन्य कमचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियां