सतेन्द्र गॉड ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का आयोजन किया
On
हापुड़ - आज रेलवे पार्क मे योग शिविर के अन्तिम दिन कार्य क्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर सीनियर एडवोकेट व समाज सेवी सतेन्द्र गौड़ ने किया गया । आज हरिद्वार पतंजलि योग पीठ से पधारी साध्वी देवादिति जी ने कहा कि हमे निरोगी रहने के लिये योग करना चाहिये व अपने खानपान मे भी बदलवा पड़ेगा । हमे सभी प्रकार के अनाज का प्रयोग करना पड़ेगा । हमारे शरीर को सभी प्रकार तत्वो की आवश्यकता हैं हमारे को तेल भी चाहिये । हमारे देश की प्रकृति के अनुसार देशी गाय का घी अगर गाय का घी ना मिले तो हमे सरसो के तेल का प्रयोग करना चाहिए । यादि हम सरसो के तेल का प्रयोग करते है तो हमारे देश का किसान भीं सम्पन्न हो गा । हम आलीव आयल का प्रयोग कर रहे है जो विदेश मे पैदा होता हैं
जिसके प्रयोग से विदेशी लोगो को लाभ होता हैं हमे योग को जानने के लिये हमे अपनी संस्कृति के बारे मे जानना आवश्यक है हमे अपनी पुरातन भारतीय संस्कृति को भी जानना आवश्यक है शिक्षा की बात करे तो हमारी पद्धति को भी प्रभावित कर हमारे बच्चो को बताया जाता हैं कि हमारे पूर्वज बन्दर थे तो मै बताना चाहती हूँ कि जब गाय-गाय रही बिल्ली-बिल्ली रही तो बन्दर मानव कैसे बन गया । मै बताना चाहती हूँ कि यह देश ऋषियों व मुनियो का देश है कार्यक्रम में गुड़ मार्निंग ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष व पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डाबर , सुरेंद्र अग्रवाल राम नारायण जिन्दल , कैलाश चन्द्र तेल वाले , झ्द्र कुमार अग्रवाल यश तनेजा , महेन्द्र बंसल आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर धर्मपाल बाटला जी ने साध्वी जी का शोल देकर स्वागत किया ।
Tags: Hapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
देवेंद्र कुमार पूर्व प्रधान अखिल भारतीय पंचायत परिषद में शामिल
05 Dec 2024 09:05:55
अलीगढ़। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के उत्तर प्रदेश संगठन सचिव ताहिर हुसैन ने बताया अखिल भारतीय पंचायत परिषद के
टिप्पणियां