लकड़ी माफिया की धरपकड़ के लिए कई गांव में दबिश
रेंजर मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने की छापेमारी
खुटार रेंज के सिहुरा बीट के जंगल में पेड़ों के अवैध कटान का मामला
खुटार/शाहजहांपुर। सिहुरा बीट के जंगल में एक दर्जन से अधिक कोरो पेड़ों के अवैध कटान के मामले में रेंजर मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने आधा दर्जन से अधिक गांव में संदिग्ध वन माफियाओं के घरों पर दबिश दी। लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध मौके से फरार हो गए।बुधवार को खुटार रेंज के सिहुरा बीट के लौहगांपुर जंगल में वन माफिया रात में हाईवे किनारे 13 कोरो के पेड़ों को काटकर उसकी लकड़ी भरकर ले गए थे। जंगल में पेड़ों के अवैध कटान का मामला के कंजरवेटर प्रभाकर बोरा तक पहुंचाने और शनिवार को चीफ कंजरवेटर के मौके पर पहुंचकर वन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश मिलने पर खुटार रेंज के रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने दोपहर बाद खुटार क्षेत्र के साथ ही पड़ोसी जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांव में छापेमारी की और संदिग्ध लकड़ी माफियाओं की धरपकड़ करने की कोशिश की। लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गए। बता दें कि जंगल में अवैध कटान की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेंजर ने लकड़ी माफियाओं द्वारा काटकर जंगल में छुपाई गई लकड़ी के 60 वोटे बरामद कर लिए थे। इसके साथ ही शनिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ जंगल में अवैध कटान करने के आरोप में केश काटकर कटान करने वालों की तलाश भी तेज कर दी है।
टिप्पणियां