महिलाओं के बिना प्रगति संभव नहीं: फा० डॉ. संतोष सेबास्टियन 

 महिलाओं के बिना प्रगति संभव नहीं: फा० डॉ. संतोष सेबास्टियन 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फातिमा अस्पताल की महिला स्टाफों को किये गये उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित ।

गोरखपुर,फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार, गोरखपुर में "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025: कार्रवाई में तेजी लाना लैंगिक समानता की ओर एक कदम आगे थीम के साथ समारोह 8 मार्च 2025, दिन शनिवार को अस्पताल के प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीया डॉ० मीनाक्षी शुक्ला, एसोसिएट प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष इंटरनल मेडिसिन, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्जुमंद बानो चीफ रिपोर्टर एंड ब्यूरो चीफ टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ० मीनाक्षी शुक्ला ने महिलाओं के बारे में संदेश देते हुए कहा, " एक दिन महिला दिवस न मनाया जाए बल्कि प्रत्येक दिन छोटे छोटे प्रयाय जोड़े जाए तथा कागज से उतर कर बारातल पर काम किया जाए।"

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिसका उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है। सदियों से इस समाज में महिला सशक्तिकरण की बातें होती आई हैं लेकिन एक सशक्त महिला के साथ पुरूष और इस समाज को कैसे व्यवहार करना है और कैसे रहना है, ये बातें आज भी पुरुष और समाज नहीं सीख पाया। भारत के इतिहास से लेकर वर्तमान तक महिलाओं ने संघर्ष करके अपनी पहचान बनाई है।"

आए हुए अतिथियों के स्वागत के उपरान्त फातिमा अस्पताल के निदेशक आदरणीय फा० डॉ. संतोष सेबास्टियन ने सभी महिला स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि, "महिलाओं के बिना प्रगति संभव नहीं है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर महिला को समान अवसर मिले और वे अपने अधिकारों से पूरी तरह सशक्त हों।" उन्होंने आगे कहा कि आज यह दिन सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि हम मिलकर एक समान और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करें। फातिमा अस्पताल महिलाओं के उत्थान के लिए प्रत्तिबद्ध है और इस दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्जुमंद बानो चीफ रिपोर्टर एंड ब्यूरो चीफ टाइम्स ऑफ इंडिया ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी बेटियों, बहनों एवं दोस्तों को वित्तीय आर्थिक रूप से निर्भर हो विवाह करने से पूर्व पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो ताकि किसी तरह का भविष्य में कोई दिक्कत हो ।"

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष 2025 में महिला दिवस की थीम कार्रवाई में तेजी लाना (Acceletate Action) है जो सभी क्षेत्रों में महिलाओं के समावेश को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। समारोह का प्रारंभ प्रातः दैनिक प्रार्थना एवं केक कटिंग से हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अस्पताल द्वारा सभी महिला कर्मचारियो के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित की गई जिससे उनके कार्यों एवं कौशल को और अधिक विकसित किया जा सकें। मुख्य अतिथि डॉ० मीनाक्षी शुक्ला, एसोसिएट प्रोफेसर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्जुमंद बानो एवं अस्पताल के निदेशक, सिस्टरर्स ने अस्पताल की महिला कर्मचारियों को उनके कई वर्षों के कार्यों के आधार पर ट्राफीयाँ प्रदान की तथा कार्यक्रम में उपस्थित Mother Teresa Home, Karunalaya एवं Little Servants of the Divine Providence Home की सिस्टर्स को उनके द्वारा मानव सेवा हेतु ट्राफीयों प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अस्पताल के एसोसिएट निदेशक फादर विल्सन सी.डी., फादर शिजो, डॉ० दिव्या राय पैथोलोजिस्ट, सिस्टर जैस, सिस्टर रम्या, सिस्टर मेलवी, प्रो० वीना जेम्स प्रथानाचार्या, फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, शिक्षकगढ़, नर्सिंग अधीक्षक, समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित्त रहें।

1995 में स्थापित फातिमा अस्पताल की सेवाएं प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), पूर्वातर रेलवे, एच.ए.एल, एन.टी.पी.सी., भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), गोरखपुर, एस.बी.आई (SBI), फ्यूचर जनरली हेल्थ इंश्योरेंस एवं मा० मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, उत्तर प्रदेश आदि से इम्पैनलमेंट है तथा 24 घंटे इंमरजेंसी सेवा, ब्लड बैंक, फार्मेसी एवं एम्बुलेन्स सेवा उपलब्ध है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में पाकिस्तान के मिसाइलों के साथ किए गए हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब...
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य