मतदाता सूची पर उठाये जा रहे सवालों पर चर्चा हो: राहुल
By Tarunmitra
On
नयी दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची को लेकर विपक्ष के उठाये जा रहे सवालों को लेकर सोमवार को कहा कि सदन में इस पर चर्चा करायी जानी चाहिये।
श्री गांधी ने शून्य काल के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर विपक्षी सदस्यों की ओर से उठायी गयी आपत्तियों के बीच कहा कि पूरे देश में मतदाता सूची को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष मतदाता सूचियों को लेकर सवाल उठा रहा है और आपत्तियां दर्ज करा रहा है। इस मुद्दे पर सदन में चर्चा करायी जानी चाहिये।
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि मतदाता सूची को लेकर जैसा हरियाणा और असम में किया गया, वैसा ही अन्य राज्यों में करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापक छानबीन के बाद मतदाता सूचियों को संशोधित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ठीक ढंग से काम करेंगे, तो सब ठीक रहेगा।तृणमूल कांग्रेस के ही कल्याण बनर्जी ने कहा कि जो खामी वाली मतदाता सूचियां हैं, वे गैरकानूनी हैं और हमारे लिये चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात और हरियाणा से मतदाता बंगाल में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों से चुनाव पारदर्शी नहीं हो रहे हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:17:05
कोलकाता ।आईआईटी खड़गपुर ने तीसरे वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद आसिफ कमर की संदिग्ध मौत के मामले में एफआईआर...
टिप्पणियां