कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चौथे दिन भी आईटी की छापेमारी

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चौथे दिन भी आईटी की छापेमारी

रांची। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी चौथे दिन शनिवार को भी चल रही है। आईटी की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद हैं। धीरज साहू के रांची स्थित आवास से तीन बैग भी बरामद हुए हैं। हालांकि, उसमें क्या है इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने कुछ प्रिंटर और जेरॉक्स पेपर मंगवाया है। साथ ही तुरंत इनोवा गाड़ी वहां घुसी है, जिसका नंबर (ओआर 14एक्स 6030) है। पहले गाड़ी से दो बैग उतारे गये, फिर उसे अंदर से भरकर लाया गया। इससे पहले धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आईटी की छापेमारी हुई थी, जो खत्म हो गयी है। आईटी की टीम छापेमारी पूरी करने बाद लौट गई है। इस दौरान आईटी की टीम धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास से कई बैग लेकर अपने साथ निकली। बताया जा रहा है कि उस बैग में नकदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। हालांकि, ओडिशा में आईटी की कार्रवाई अभी भी जारी है। नोटों की गिनती चल रही है। उल्लेखनीय है कि आईटी की टीम ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित कंपनियों के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के 10 स्थानों पर बुधवार सुबह छापेमारी शुरू की थी। आईटी की टीम ने मशीनों का उपयोग करके नोटों की गिनती की और 157 बैगों में भरकर उसे एक ट्रक पर लोड कर बैंक में पहुंचाया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कल से 15 जून तक नालों की तलिझाड़ सफाई अभियान: फात्मा रज़ा  कल से 15 जून तक नालों की तलिझाड़ सफाई अभियान: फात्मा रज़ा 
        बदायूं। सदर नगर पालिका मानसून शुरू होने से पहले आज से 15 जून तक 70 छोटे बड़े नालों की
आज से 20 मई तक 12 दिवसीय प्रशिक्षण
एक दिवसीय दौरे पर अम्बिकापुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा  
भागलपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने व्यवसायी के परिवार से की मुलाकात
अग्निशमन विभाग ने स्कूलों में कराया मॉक ड्रिल
पश्चिम सिंहभूम में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारत माता की जय के लगे नारे
महाराणा प्रताप का साहस आने वाली पीढ़ियों को करेगा सदैव प्रेरित : केशव प्रसाद मौर्य