बाबूलाल मरांडी ने सोरेन की संपत्ति के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

बाबूलाल मरांडी ने सोरेन की संपत्ति के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पिता शिबू सोरेन को निशाने पर लिया। उन्होंने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार करप्शन में लिप्त है। मरांडी ने लोकपाल द्वारा शिबू सोरेन परिवार की चल-अचल संपत्ति की जांच के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लोकपाल का गठन भ्रष्टाचार, लूट को जड़ से समाप्त करने के लिए हुआ है। भ्रष्टाचार लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में सांसद निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन की अर्जित सम्पत्ति की जांच करने के लिए लोकपाल में आवेदन दिया था। मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन परिवार बोलता है कि लोकपाल का मामला पुराना है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कोई चोर पांच दस साल बाद पकड़ा जाएगा तो क्या उसपर मुकदमा दर्ज नहीं होगा? साथ ही कहा कि यह मामला लोकपाल का है। सीबीआई जांच होगी। सारे मामले चाहे वह सेल कंपनी के माध्यम से पैसा कमाने का हो या फिर अमित अग्रवाल के साथ सोरेन परिवार का व्यावसायिक संबंध हो, सभी उजागर होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला भले थोड़ा विलंब से आया है लेकिन अच्छा फैसला आया है। आगे कोई भी भ्रष्टाचार को छुपाने का दुस्साहस नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि ये नई परंपरा की शुरुआत करना चाहते हैं। मुकदमा को लटकाने और भटकाने की कोशिश करते हैं लेकिन नतीजा तो भुगतना ही पड़ेगा। धारा 144 मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर दर्ज हो मुकदमा।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां