जिला पंचायत सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक संपन्न
On
अंबेडकरनगर। द्वितीय मंगलवार (प्रत्येक माह) को आयोजित सिंचाई बंधु की मीटिंग अध्यक्ष जिलापंचायत श्याम सुंदर वर्मा ( साधु वर्मा) की अध्यक्षता में जिलापंचायत सभागार में संपन्न हुई।बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व किसान बंधुओं ने प्रतिभाग किया।बैठक में किसानों से जुड़ी समस्यायों को सुना गया और पिछली मीटिंग में उठाई गई समस्यायों का निस्तारण समय से संबंधित अधिकारियों द्वारा किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों से जुड़ी समस्यायों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाय।जनपद अंबेडकर नगर के अंतर्गत आने वाली समस्त 130 नहरों की सिल्ट सफाई कुल लंबाई 549.33 किमी0 की नहरों की सिल्ट सफाई कार्य संपन्न कराया गया।कराएं गए कार्य का भौतिक सत्यापन जिलास्तरीय सत्यापन कमेटी से कराई जा रही है।नहर संचालन 22 दिसम्बर 2023 से प्रारंभ हो रहा है जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई हेतु समस्त नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 18:14:50
बस्ती - दिनांक 29.06.2025 को समय करीब 10.30 बजे थाना छावनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलानी खुर्द(बहवा कलानी) में पुरानी जमीनी...
टिप्पणियां