ईसाई धर्म नहीं मानने वाले को जेल भेजने का बयान देने वाले मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

 ईसाई धर्म नहीं मानने वाले को जेल भेजने का बयान देने वाले मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

काठमांडू। ईसाई धर्म नहीं मानने वालों को जेल में डालने की धमकी देने वाले नेपाल के संस्कृति तथा पर्यटन मंत्री सुदन किरांती को बर्खास्त करने की मांग करते हुए धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। क्रिसमस के दिन ही सनातन धर्म और ॐकार परिवार से जुड़ी संघ संस्थाओं की तरफ से यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

मंत्री किरांती को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज संसद भवन का घेराव किया गया। काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर से निकले इस विरोध प्रदर्शन नयां बानेश्वर स्थित संसद भवन तक गया था। प्रदर्शनकारियों ने तरह-तरह के नारे लगाए और शंख बजाकर मंत्री किरंती के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

गत बुधवार को क्रिसमस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री सुदन किरांती ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि जो लोग क्रिश्चियन को नहीं मानते वो संविधान विरोधी हैं और संविधान विरोधियों को हथकड़ी लगाकर जेल में बन्द कर देना चाहिए। मंत्री के इस विवादित बयान पर समाज के सभी तबके द्वारा विरोध किया जा रहा है। कई राजनीतिक दलों ने भी किरांती के बयान का विरोध करते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 श्रावण मास में मदिरा, मांस, मछली की दूकानों पर रोक लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन श्रावण मास में मदिरा, मांस, मछली की दूकानों पर रोक लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
बस्ती - अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला संरक्षक प्रमोद पाण्डेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद...
प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण ही सबसे सशक्त उपाय - नीना शर्मा
विभिन्न किस्मों के फल पौध तैयार कर किसानों को करें वितरित - सूर्य प्रताप शाही
हर व्यक्ति ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पर अपने घरों, तालाबों व खेतों में अवश्य रोपित करे /प्रभारी मंत्री ।
हरियाली ही भविष्य की सुरक्षा है - मण्डलायुक्त
सार्वजनिक बीमा क्षेत्र के कर्मचारी 09 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे
प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए - राज्य मंत्री