डीआरएम के निर्देश पर चला सघन टिकट जांच अभियान
On
झाँसी। उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल में टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत झाँसी रेल मंडल के राजस्व में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। इस अभियान से बिना टिकट सफर करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में झाँसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, ललितपुर, बाँदा, चित्रकूट, उरई, महोबा, खजुराहो आदि स्टेशनों पर वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया । अभियान में मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई, विशेष तौर पर महिला व दिव्यांग कोचों में जांच की गई।इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना बुक लगेज,गंदगी फैलाने व धूम्रपान करने से सम्बंधित 1668 प्रकरण पकड़े गए, जिनसे लगभग 10.70 लाख राशि रेल राजस्व के रूप में वसूली गयी ।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 12:56:33
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में...
टिप्पणियां