चुप्पी तोड़, हल्ला बोल कार्यक्रम में दी गई पॉक्सो एक्ट की जानकारी*:
On
×गोरखपुर, । अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में एसपी क्राइम एवं मिशन शक्ति गोरखपुर की इंचार्ज श्रीमती इंदुप्रभा सिंह की अध्यक्षता में समाधान अभियान की निदेशक श्रीमती शीलम वाजपेयी ने आज मिशन शक्ति टीम के लिए इण्डिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड और समाधान अभियान के संयुक्त तत्वावधान में "चुप्पी तोड़ हल्ला बोल" कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को बाल यौन शोषण से बचाव एवं पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई। सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श तथा निजी अंगों के नियमों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर एसपी क्राइम श्रीमती इंदुप्रभा सिंह और गोरखपुर विश्वविद्यालय की आचार्य प्रो. दिव्या रानी सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 Mar 2025 07:25:44
बोगोटा । अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम आव्रजन, अपराध और निर्वासन पर चर्चा करने के लिए तीन लैटिन अमेरिकी...
टिप्पणियां