मोदी युग में योग भारत के साथ-साथ विश्व पटल पर पहुंचा : विजय बहादुर पाठक

मोदी युग में योग भारत के साथ-साथ विश्व पटल पर पहुंचा : विजय बहादुर पाठक

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गाजियाबाद में योग की धूम

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नाम रही। इस अवसर पर जगह-जगह योग शिविर आयोजित किये गए। भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने महापौर सुनीता दयाल के साथ वीवीआईपी सोसाइटी में पहुंचकर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भारत को पुरातन काल से ही योग में महारथ हासिल है, उसी के फलस्वरूप देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाकर भारत की मूल विरासत योग को विश्व पटल पर एक नई पहचान के साथ भारत को गौरवान्वित किया है।

सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि योग से ही मनुष्य तनाव से मुक्त रहकर अपने कार्य करने की क्षमता को बढ़ा सकता है और स्वयं के व्यवहार में भी प्रतिकूल बदलाव महसूस करते हुए नई ऊर्जा के साथ दिनचर्या में व्यस्त रहेगा। योग आधुनिक जीवन में सभी के लिए आयुष्मान भारत के रूप में आशीर्वाद स्वरूप है। इसी संकल्प के साथ हमें योग अपनाना है।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के ने बताया कि महानगर के सभी 20 मंडलों सहित 22 स्थानों पर उनके स्वयं की उपस्थित के साथ सभी योग के स्थलों पर भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया।संजीव शर्मा ने विश्व योग दिवस के अवसर पर इसकी महत्ता काे बताते हुए कहा कि योग न सिर्फ शरीर को बल्कि मन को भी शांत एवं एकाग्रचित करता है। योग के अभ्यास से शांतिपूर्ण मन से व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए एक बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है।

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा सहित दूधेश्वर महंत नारायण गिरी, अनिल अग्रवाल पूर्व राज्यसभा सांसद, आशु वर्मा पूर्व महापौर, राजा वर्मा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा, मान सिंह गोस्वामी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मयंक गोयल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, अरविंद भारती पूर्व जिलाध्यक्ष, राजीव त्यागी ब्लाक प्रमुख मुरादनगर, प्रशांत चौधरी पूर्व विधायक, संजय कश्यप एनजीओ शामिल रहे।केशव सेवा समिति के द्वारा मनाया प्रताप विहार में स्थान-पण्डित दीन दयाल उपाध्याय धर्मार्थ चिकित्सालय, मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग व श्री दूधेशवर नाथ मन्दिरके महन्त नारायण गिरि जी महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। योग अनुभवी रमेश मंगल योगाभ्यास कराया।

Tags: Ghaziabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
रायपुर। जनसम्पर्क संचालनालय में आज रव‍िवार को गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल ने राष्ट्रीय...
भाजपा ने जारी की 47 नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवाराें की सूची, राजनीतिक सरगर्मी तेज
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में 76 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर दी सलामी
76 वें गणतंत्र दिवस पर महानगर अध्यक्ष एवं विधायक संजीव शर्मा ने किया ध्वजारोहण 
विधानसभा सचिवालय में गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया
रुसेन कुमार रायगढ़ महापौर के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
पद्म भूषण सम्मान मिलने पर तमिल एक्टर अजीत कुमार ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को कहा शुक्रिया