उर्स मे उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़, पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने की चादरपोशी
बदायूं। शहर के क़ाज़ी हौज स्थित दरगाह आलिया कादरिया पर काजी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी की सरपरस्ती में चल रहे तीन रोजा उर्स ए कादरी की महफिल में शुक्रवार रात रुहानी तकरीरों का दौर चला। मेहमाने खुसूसी बगदाद शरीफ से आए हुजुर गौस ए पाक की दरगाह के सज्जादानशीन नकीबुल अशराफ हज़रत शेख सैय्यद अफीफ उद्दीन क़ादरी अल जीलानी और मारहरा शरीफ के सज्जादानशीन हज़रत सैय्यद नजीब हैदर नूरी रहे। दूर-दराज से आए हुए आलिमों ने रुहानी तकरीरें पेश कर मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। शनिवार सुबह कुल शरीफ की रस्म ए फातिहा की गई। इस मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मुफाद की दुआओं के साथ-साथ वतन व कौम की सलामती की दुआ की गई। अकीदतमंदों और जायरीनों की बेशुमार भीड़ दिखाई दी। उर्स में पूर्व मंत्री आबिद रजा ने शिरकत कर दरगाह पर कैंप लगाकर जायरीनों की सेवा की। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने चादरपोशी करके वतन व कौम की सलामती के लिए दुआ की। इस मौके पर मजहर एडवोकेट, सभासद भूरे, सभासद अनवर खान, सभासद अबरार, सभासद अनवर अंसारी, सभासद राजा, स्वाले चौधरी, फरहत अली, अफ़सर खान, छोटू, बब्लू, आशू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां