जीएफ कालेज में स्काउट गाइड के संस्थापक बेडेन पॉवेल का जन्मदिन मनाया
शाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज में स्काउट गाइड के संस्थापक बेडेन पॉवेल का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय रोवर्स प्रभारी डॉ जमील अहमद खान और रेंजर्स प्रभारी डॉ इरम जहां ने बेडेन पॉवेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर रोवर्स प्रभारी डॉ जमिल अहमद खान ने कहा कि बेडेन पावेल का पूरा नाम रॉबर्ट स्टीफेनसन स्मिथ बेडेन पावेल था इनका जन्म 22 फरवरी 1857 को लंदन में हुआ था। भारत में स्काउटिंग की शुरुआत इनकी पुस्तक ष्स्काउटिंग फॉर बॉयजष् के प्रभाव से 1910 में प्रारंभ हुई। शुरू में इसमें अंग्रेज और एंग्लो इंडियन बच्चों को ही प्रवेश दिया जाता था।
सन 1913 में पंडित श्रीराम बाजपेई ने शाहजहांपुर में भारतीय बच्चों के लिए स्काउट का एक स्वतंत्र दल खोला तदुपरांत एक के बाद एक दल खुलने लगे।रेंजर्स प्रभारी डॉ इरम जहां ने कहा कि सन 1916 में पुणे में लड़कियों को भी पहली बार गर्ल स्काउट गाइड बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ डॉक्टर एनी बेसेंट ने मद्रास में सन 1916 में इंडियन बॉयज स्काउट एसोसिएशन की नींव रखी।इस दौरान निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय डिजिटलाइजेशन और भारत का भविष्य रखा गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक करुण पांडेय रेंजर्स-रोवर्स शैलजा देवी,बुशरा, आयशा,सोनू,अनुराग,मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां