रेलवे में ज्वलनशील पदार्थ व धूम्रपान वालों के खिलाफ चल रहा अभियान

प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल महानिदेशक के आदेश के अनुपालन में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल अमिय नन्दन सिन्हा के दिशा निर्देशन में उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों क्रमशः प्रयागराज, आगरा एवं झांसी में 18 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने वाले व ट्रेनों में धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व अभियान चलाया गया।उक्त अभियान में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने वाले 02 अपराधियों के विरूद्व रेलवे एक्ट की धारा 164 व ट्रेनों में धूम्रपान करने वाले 48 अपराधियों के विरूद्व रेलवे एक्ट की धारा 167 के तहत विधिक कार्यवाही की गयी।वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार वर्ष 2023 में अभी तक ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने वाले 4 अपराधियों के विरूद्व रेलवे एक्ट की धारा 164 व ट्रेनों में धूम्रपान करने वाले 707 अपराधियों के विरूद्व रेलवे एक्ट की धारा 167 के तहत विधिक कार्यवाही की गयी है।

Tags: Prayagraj

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां