सांसद निलबंन पर भड़के कांग्रेसी,प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

संसद की सुरक्षा चूक पर सवाल

सांसद निलबंन पर भड़के कांग्रेसी,प्रदर्शन  कर सौपा ज्ञापन

संसद की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक पर सवाल पूछने पर मोदी सरकार द्वारा 147 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमले करते हुए दोनों सदनों से लगभग 147 सांसदों को निलंबित कर दिया है, सरकार का यह कृत्य हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या है। जिला अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को जिस भाजपा सांसद ने पास दिए उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है परंतु जो संसद सदस्य सदन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल पूछते हैं उनको निलंबित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम कांग्रेसजनों की लोकतांत्रिक मूल्यों तथा देश के संविधान के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता सर्वोपरि है। हम केंद्र सरकार के इस तानाशाही रवैये का पुरजोर विरोध करते हैं। शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा यह दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व विधायक हरीश बाजपेई ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के इस कृत्य ने देश के सर्वोच्च सदनों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। पूर्व विधायक राकेश राठौर ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार दमनकारी सरकार है, तानाशाह सरकार है।

सबसे पहले कांग्रेसजन अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए तथा वहां से कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन एवं मार्च करते हुए पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठकर "तानाशाही बंद करो" के नारे लगाने लगे। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा गौतम द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी से ज्ञापन प्राप्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरीश बाजपेई, पूर्व विधायक राकेश राठौर, संतोष भार्गव, निर्मला चौधरी, नरेंद्र वर्मा, शिशिर बाजपेई, राजकिशोर सिंह, गुरशरण द्विवेदी, विनीत दीक्षित, संजय दीक्षित, अनुपमा द्वेवेदी, हसीना खातून, मुनीश अहमद, लवकुश मिश्र, आशुतोष बाजपेई, पुष्पेंद्र

सिंह चौहान, संत राम बंसल, दीपा वैश्य, प्रेमलता शुक्ला, अनिल कुमार दीवान, धीरेश कश्यप, डा० मशरूर अली, अल्पना सिंह, आमोद मिश्र, रमेश निषाद, राज बहादुर गिहार, अमित कुमार मिश्रा, कान्हा बाजपेई, राकेश बघेल, नीलम बहेलिया, पैकरम बहेलिया, राजकुमार, श्याम कुमार कनौजिया, पप्पू राठौर, विनोद कनौजिया, रिजवान खान, राजेंद्र कुमार गोंड, तबस्सुम, कृष्ण मुरारी शर्मा, अजय कुमार शुक्ला, पवन शुक्ला, प्रशांत गुप्ता, प्रेम यादव, अब्दुल कयूम अंसारी, यशब राजा, अक्षय श्रीवास्तव, उपदेश गुप्ता, रफीक बेग, नागराज कश्यप, शबनम, अभिषेक वर्मा, रामपाल यादव आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Latest News

धुर्वा डैम से मिला लापता युवती का शव धुर्वा डैम से मिला लापता युवती का शव
रांची। धुर्वा डैम से मंगलवार को युवती का शव मिला। उसकी शिनाख्त आयशा कुमारी (22) के रूप में की गई...
उपायुक्त ने लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
भारी बारिश ने रोकी दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण की रफ्तार
 अगले 2 दिन बारिश की संभावना, आज भोपाल-जबलपुर समेत 8 संभागों में बरसेगा पानी
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्‍म दिवस की शुभकामनाएं
मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव, राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्त को भी दिलाई शपथ
फूड प्रोसेस राइस मिल में लगी आग,लाखों का नुकसान