खम्भों पर पेड़ की डाल लटकने से हो सकता बड़ा हादसा
बारिश के मौसम में पेड़ों पर करंट उतरने की संभावना बढ़ी
By Harshit
On
लखनऊ। बारिश का मौसम शुरू तो वहीं विद्युत विभाग मेंटेनेंस को लेकर सतर्कता नहीं बरत रहा है। लम्बे समय से बिजली खंभे पर पेड़ की डालें लटक रही है। जिससे स्पार्किंग होता देख राहगीर व रहवासी भयभीत हो रहें। तो वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों से शिकायत के बावजूद न जाने चुप्पी साधे हैं। गोमतीनगर स्थित विपिन खंड पावर हाउस के अंर्तगत जहां ग्यारह हजार केवी लाईन है।लगभग लम्बे समय से खंभे पर पेड़ों की डालें लटक रही है। जिसस बारिश में करंट उतरने का डर बना है। कहीं बड़ा हादसा न हो जाए तो लोंगों ने इसकी शिकायत 1912 पर की,लेकिन अभी तक ठीक नहीं हो सका।
लोगों का मानना है कि बिजली कंपनी ने ग्रीष्मकालीन मेंटनेंस नहीं किया है। बिजली के तार झूलते तार ग्रामीणों के लिए हादसे का कारण बने हुए है। धारा प्रवाह करंट के साथ मुख्य लाइन से लेकर ग्रामीणों के घरों में जाने वाले बिजली के तारे कई स्थानों पर रास्तों पर ही झूल रहे है। खेतों में सूखी फसल से कुछ फीट ऊंचाई से गुजरने वाले यह तार आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दे सकते है। बिजली कंपनी द्वारा सप्लाई के लिए डाले गए तार जमीन से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं है। जो दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे है। बिजली कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्थाएं सुचारू किए जाने के लिए फीडर सेफरेशन जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। बावजूद इसके गांवों मे बिजली सप्लाई व्यवस्था को लेकर अव्यवस्था पसरी हुई हैं। ग्रामों मे जहां वहां बिजली के तारे झूल रहे है। जिन पर बिजली कंपनी का ध्यान नहीं है। वहीं अन्य उपभोक्ताओं का विभाग पर आरोप है कि बिजली के तारों पर पेड़ की डाले लटकने से वह ढ़ीले और कमजोर हो जाते हैं। कहीं इंसुलेटर दगा दे जाते हैं तो कहीं कमजोर तार।
जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी फिक्र ही नहीं हैं। वर्तमान में किसानों के खेतो में फसलें खड़ी हुई है। सूखी फसल का कटाई कार्य किसानों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन फसलों पर झूलते हुए तारों से किसानों को दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। खेतों में आगजनी की अधिकांश घटनाएं बिजली से संबंधित कारणों से ही होती हैं। ऐसी स्थिति में ट्रिपिंग या शार्ट सर्किट होने से किसानों की फसलें जल जाती है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 12:56:33
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में...
टिप्पणियां