या हुसैन या हुसैन की गूंज के साथ निकला पलंग का जुलूस

या हुसैन या हुसैन की गूंज के साथ निकला पलंग का जुलूस

मौदहा हमीरपुर। मौदहा कस्बा में रविवार को पलंग का जुलूस धूमधाम से निकाला गया है। यह जुलूस गंधीगर इमाम चौक से उठकर अपने परम्परागत मार्गों से होते हुए सोमवार की भोर में पुनः अपने गन्तव्य स्थान पर सम्पन्न हुआ है। इस दौरान जगह जगह लंगर और शीतल पेय पदार्थों के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
 
पलंग का जुलूस मौदहा कस्बा के गंधीगर इमाम चौक से दोपहर बाद उठा जोकि नगर के मोहल्ला कजियाना से गदाई, छोटा अलाव, पुरवा, चौधराना, सिजवहिया, हुसैनिया, हैदरगंज बड़ा कसौड़ा, भुईयां रानी, छोटा कसौड़ा, चिकवा मोहाल, उपरौस, मराठीपुरा पुरा, कोतवाली गेट, जीजीआईसी, मथुरा मंदिर, नेशनल चौराहा, गुड़ाही बाजार होकर सोमवार के तड़के पुनः गंधीगर के इमाम चौक पर पहुंचा जहां फातहा व सलाम पेश कर समापन हुआ।
 
इस दौरान मातमी धुनें और मरसिया सुनाई दिए और युवाओं ने ढोल ताशे बजाए। जुलूस में पलंग के साथ ढालें और नेजे लेकर हजारों लोग चल रहे थे। जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह जगह लंगर, शीतल पेय और शरबत का इंतजाम किया गया था।
 
वहीं पलंग के जुलूस के मद्देनजर नगरपालिका परिषद द्वारा साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए गए थे और जुलूस के साथ-साथ विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी राकेश कुमार सहित आधा दर्जन विद्युत कर्मी मौजूद रहे। वहीं जुलूस मे शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ में जिला व तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे हैं।
 
Tags: Hamirpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में...
कलयुगी बेटे ने पिता की तलवार से काटकर की हत्या
 दबे सवाल: सोनू ने दी अपने पूरे परिवार को दी मुखाग्नि, डायन के शक में 5 की नृशंस हत्या
दाऊद का 'वजीर' यूनुस खौफ में, जमानत मिली, कहा-नहीं जाना जेल से बाहर
नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला वाला पुल बाढ़ में बहा
मानसूनी बारिश में 19 की मौत, बाढ़ का खतरा बढ़ा