सवारियों से भरी स्लीपर बस कोयले से भरे ट्रक में घुसी, एक की मौत, 23 घायल

  सवारियों से भरी स्लीपर बस कोयले से भरे ट्रक में घुसी, एक की मौत, 23 घायल

बाड़मेर । सदर थानान्तर्गत कुर्जा फांटे के पास शुक्रवार रात नेशनल हाईवे 68 से गुजरात की तरफ जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में बस में सवार एक पैसेंजर की मौत हो गई। वहीं महिलाओं सहित 23 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायलों को हॉस्पिटल लाया गया। वहां भीड़ जमा हो गई। हॉस्पिटल में डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित, सदर थानाधिकारी किशनसिंह, कोतवाल गंगाराम खावा पहुंचे।

पुलिस के अनुसार बाड़मेर से गुजरात की ओर जाने वाली प्राइवेट स्लीपर बस करीब सवा दस बजे निकली थी। करीब 15 किलोमीटर दूर कुर्जा से कुछ ही दूरी पर बस आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रक में घुस गई। आगे से बस पूरी तरह से पिचक गई। बस में अफरा-तफरी मच गई। बस से चीखें सुनाई देने लगी। आस-पास व होटलों पर बैठे लोगों ने सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी गई। एम्बुलेंस से घायल सवारियों को जिला हॉस्पिटल भेजा गया। ड्राइवर बस में फंस गया। मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। इलाज के दौरान एक पैसेंजर टहलाराम (57) पुत्र मोटूराम निवासी महावीर नगर की मौत हो गई। वहीं महिलाओं सहित 23 जने घायल हो गए।

डीएसपी आनंदसिंह राजपुरोहित के मुताबिक करीब 11 बजे सवारियों से भरी बस आगे चल रहे ट्रक के अंदर घुस गया। इससे एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं महिलाएं सहित एक दर्जन से ज्यादा पैसेंजर घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक टहलाराम का गुजरात में इलाज चल रहा था। वह चेकअप और दवाई के लिए गुजरात जाता है। शुक्रवार रात वह अपने बच्चे व पत्नी के साथ बस में सवार होकर गुजरात जा रहा था। लेकिन, उससे पहले हादसे में उसकी मौत हो गई।

हादसे में बस में सवार हरिनारायण (24) पुत्र सोहनलाल निवासी नेड़ी नाडी धोरीमन्ना, सविता (55) देवी पत्नी टहलाराम निवासी महावीर नगर, केसी पत्नि भागीरथराम निवासी नगर, सुहनी पत्नि श्रीराम निवासी जालबेरी धोरीमन्ना, पारू पत्नि पूनमाराम विश्नोई निवासी शोभाला जैतमाल, प्रभास पुत्र ओमप्रकाश निवासी कोलीयाना सेड़वा, लूणी देवी पत्नि हरीराम निवासी लालजी डूंगरी, देवाराम पुत्र भीयाराम निवासी नांद, प्रभाराम पुत्र गेनाराम निवासी जैसिंधर गडरारोड, हरूराम पुत्र लिछमणाराम निवासी धोरीमन्ना, अचलाराम पुत्र हरखाराम निवासी गरल, जाफर खान पुत्र ओसमान खान निवासी गागरिया, नरेंद्र कांस्टेबल, अर्जुनराम पुत्र लाधुराम निवासी इंद्रा नगर बाड़मेर, शाहबीर पुत्र शबीर भाई निवासी सिधपुर गुजरात, धापूदेवी पत्नि धोकलाराम निवासी अजाणियों की ढाणी धोरीमन्ना, देवाराम पुत्र रावताराम निवासी काश्मीर शिव, मेहराराम पुत्र रावताराम निवासी काश्मीर शिव, राहुल पुत्र श्रवण विश्नोई निवासी धोरीमन्ना भीमसिंह पुत्र चिमनसिंह निवासी केरावा, ओमप्रकाश पुत्र मंगलाराम निवासी गुले की बेरी सेड़वा, नीतू पत्नि सूरज पंवार निवासी पुराना पाॅवर हाउस बाड़मेर घायल हुए हैं।
 

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में...
कलयुगी बेटे ने पिता की तलवार से काटकर की हत्या
 दबे सवाल: सोनू ने दी अपने पूरे परिवार को दी मुखाग्नि, डायन के शक में 5 की नृशंस हत्या
दाऊद का 'वजीर' यूनुस खौफ में, जमानत मिली, कहा-नहीं जाना जेल से बाहर
नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला वाला पुल बाढ़ में बहा
मानसूनी बारिश में 19 की मौत, बाढ़ का खतरा बढ़ा