सभी ब्लॉकों में होगा रोजगार मेलों का आयोजन
रायबरेली-जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन रायबरेली तनुजा यादव ने बताया है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जनपद के समस्त विकासखंड मुख्यालयों पर एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।जिसमें 02 जनवरी 2024 को विकासखंड डलमऊ, 4 जनवरी लालगंज, 5 जनवरी को सरेनी, 8 जनवरी को अमावां, 9 जनवरी को महाराजगंज, 11 जनवरी को शिवगढ़, 12 जनवरी को बछरावां, 15 जनवरी को डीह, 16 जनवरी को छतोह, 18 जनवरी को जगतपुर, 19 जनवरी को ऊंचाहार, 22
जनवरी को सलोंन, 23 जनवरी को दिनशाह गोरा, 24 जनवरी को हरचंदपुर, 27 जनवरी को खीरो, 29 जनवरी को रोहनिया, 30 जनवरी को सतांव और 31 जनवरी को रही में रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिसमें कई निजी कंपनियां बेरोजगार डिप्लोमा धारकों का साक्षात्कार कर रोजगार प्रदान करेंगी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक तनुजा यादव द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त युवा अपनी शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाण पत्र, बायोडाटा, पहचान पत्र के साथ संबंधित ब्लाक में आयोजित होने वाले मेले में प्रतिभा कर सकते हैं।