उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ऑनलाइन काउंसलिंग 27 जून से शुरू
151 सहायता केन्द्रों पर चल रही है काउंसलिंग, जहाँ विकल्पों का चयन कर रहे हैं छात्र
लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष-2025 की ऑनलाइन प्रवेश काउन्सिलिंग प्रदेशभर में 27 जून से प्रारंभ हो चुकी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राज्य के 151 सहायता केन्द्रों पर काउन्सिलिंग प्रक्रिया संचालित की जा रही है, जहाँ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होकर प्रवेश हेतु विकल्प चयन की प्रक्रिया को पूर्ण कर रहे हैं।
तकनीकी शिक्षा, विशेषकर डिप्लोमा सेक्टर में प्रवेश के प्रति छात्रों में विशेष जागरूकता और उत्साह देखा गया है। अधिकांश सहायता केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की गई है। सहायता केन्द्रों पर तैनात तकनीकी स्टाफ द्वारा छात्रों को विकल्प चयन प्रक्रिया में समुचित मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है।
परिषद के अनुसार, आज दिनांक 29 जून 2025 की रात्रि तक लगभग 1,10,000 अभ्यर्थी प्रवेश काउन्सिलिंग के अंतर्गत अपने विकल्पों का चयन पूर्ण कर लेंगे। यह संख्या प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़ते रुझान को दर्शाती है।
परिषद ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में अपने नजदीकी सहायता केन्द्र पर जाकर विकल्प चयन की प्रक्रिया पूर्ण करें एवं प्रवेश काउन्सिलिंग से जुड़ी अद्यतन जानकारी के लिए परिषद के पोर्टल पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां