व्यापारी नेता विनय गुप्ता ने गोली मारकर जीवन लीला समाप्त की
व्यापारी जगत मे शोक की लहर
सीतापुर -जिले में व्यापारी समुदाय को बडा झटका लगा है। व्यापारी नेता रहे विनय गुप्ता ने गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। कभी जिले के कद्दावर नेता रहे ओम प्रकाश गुप्ता के नाक के बाल कहे जाने वाले विनय ने फर्श से अर्श तक अपनी मंजिल तय की। उद्योग क्षेत्र में कम समय समय मे अपनी पकड बनाने वाले विनय ने फिल्म इंडस्ट्रीज में भी अपनी पहुंच बनायी। अचानक हुई घटना से व्यापारी समुदाय मे तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी है।
घटना में व्यापारी नेता विनय गुप्ता ने खुद को मारी गोली
आनन फानन में विनय गुप्ता को अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
आत्महत्या के कारणों की नहीं हो सकी कोई जानकारी।
नगर कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला
हादसे की जानकारी के बाद तमाम व्यापारियों ने दुख व्यक्त किया वही पूर्व विधायक अनूप गुप्ता सहित तमाम नेता मौके पर पहुचे।