जितनी गहराई उतना अधिक होगा उत्पादन: जिला गन्ना अधिकारी

जितनी गहराई उतना अधिक होगा उत्पादन: जिला गन्ना अधिकारी

बरेली। कंपकंपाती ठंड व कोहरे के बीच किसान अपने खेत में गन्ने की बुवाई कर चुका है, लेकिन उसे यह नहीं पता है कि अधिक उत्पादन लेने के चक्कर में उसको नुकसान भी हो सकता है यह कहना है जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह का।गन्ना अधिकारी ने बताया कि हम किसानों से लगातर संपर्क कर उनको सुझाव दे रहे हैं। उत्पादन बढ़ाने के चक्कर कम गहराई व कम लाइन की दूरी पर गन्ने की बुवाई करते हैं। जिससे उनको फसल तैयार होने के बाद नुकसान भुगतना पड़ता है। जबकि किसान को गन्ने की बुवाई छह से आठ इंच की गहराई और बुवाई की लाइन की बीच की दूरी में 75 सेंटीमीटर गैप होना चाहिए।

इससे उत्पादन पर फर्क पड़ेगा और पौधों को विकसित होने के लिए पर्याप्त वातावरण मिल जाएगा।गन्ना अधिकारी ने कहा गन्ना खेती में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील कृषक और महिला स्वयं सहायता समूह कों मुख्यमंत्री से ईनाम भी पाया है। किसानों को गन्ने की फसल को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है। अधिकतर क्षेत्रों के गांव में जाकर किसानों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं। जिस किसान की फसल अच्छी होती है उस किसान को उन किसानों के बीच ले जाकर अच्छी फसल के बारे में जानकारी दी जा रही है।

ऐसी सरकार की मुहिम चलाई जा रही है जिससे किसान की बात को किसान आसानी से समझ सके।जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि अगर किसानों को गन्ने से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साथ ही बताया कि अगर कोई समस्या किसानों के साथ आ रही है तो कार्यालय आकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया बीते सत्र 2023 के गन्ने का लगभग सभी चीनी मिलों ने भुगतान कर दिया है किसी भी चीनी मिल पर गन्ने का बकाया नहीं है।

Tags: Bareilly

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि ने पौधरोपण कर दिया संदेश डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि ने पौधरोपण कर दिया संदेश
बस्ती - साऊघाट विकास खंड के ग्राम पंचायत परसा हज्जाम में डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि रजवन्त यादव ने पंचायत भवन परिसर व...
स्वच्छ, हरा भरा रामनगर हमारा संकल्प- यशकान्त सिंह
श्रावण मास में मदिरा, मांस, मछली की दूकानों पर रोक लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण ही सबसे सशक्त उपाय - नीना शर्मा
विभिन्न किस्मों के फल पौध तैयार कर किसानों को करें वितरित - सूर्य प्रताप शाही
हर व्यक्ति ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पर अपने घरों, तालाबों व खेतों में अवश्य रोपित करे /प्रभारी मंत्री ।
हरियाली ही भविष्य की सुरक्षा है - मण्डलायुक्त