पाइप लाइन डालने के बाद खुदी पड़ी इण्टरलाकिग बन रही दुर्घटना का सबब
On
देवीगंज/ बाराबंकी।विकासखंड बनी कोडर में इंटरलॉकिंग खोद कर पाइप लाइन बिछाई और पाटने को ठेकेदार भूल गए जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं।विकासखंड देवीगंज की ग्राम पंचायत दुल्लापुर में जल आपूर्ति की पाइपलाइन बिछाने के लिए बीच गांव में इंटरलॉकिंग खोद कर पाइपलाइन बिछाई गई लाइन बिछाने के बाद में ठेकेदार ने इंटरलॉकिंग सही करने का कार्य नहीं कराया जो उखड़ी हुई अभी पड़ी है जिससे ग्रामीणों को निस दिन चोटिल होना पड़ रहा है सूत्रों द्वारा पता चला है कि ठेकेदार और ग्राम प्रधान की मिली भगत से पैसे का बंदर बाट किया गया और इंटरलॉकिंग की पाटाई अभी नहीं की गई है जिसके सम्बन्ध में ग्रामीणों का कहना है कि इंटरलॉकिंग का शुद्धिकरण कराया जाए नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती हैं जबकि सरकार करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाकर गांवों का विकास कर रही है वहीं सरकार के ही वही सरकारी बाबू और कर्मचारी सरकार की मनसा पर फेर रहे पानी लगभग सभी ग्राम पंचायतो का यही हाल है बीच रास्ते में पाइप डालकर रास्ता बनाना ठेकेदार भूल गए।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
24 Jun 2025 15:22:20
मुम्बई, 24 जून 2025। देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई की पुण्यभूमि पर तीर्थंकर भगवान महावीर के सिद्धांतों- अहिंसा, समता, सत्य...
टिप्पणियां