आंदोलन की भी एक लक्ष्मणरेखा होती है, नौकरी से बर्खास्त शिक्षकों को ममता बनर्जी की नसीहत

आंदोलन की भी एक लक्ष्मणरेखा होती है, नौकरी से बर्खास्त शिक्षकों को ममता बनर्जी की नसीहत

कोलकाता। बंगाल में एसएससी भर्ती प्रक्रिया को लेकर चल रहे आंदोलन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने आंदोलनकारी शिक्षकों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि विरोध प्रदर्शन की भी एक सीमा होती है। साथ ही, उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि जिन शिक्षकों से समाज में शिष्टाचार और सम्मान की उम्मीद की जाती है, वही अब सड़क पर अराजकता फैला रहे हैं।

दरअसल, बीते गुरुवार को नौकरी से बर्खास्त ‘योग्य’ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कोलकाता स्थित विकास भवन के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान कई सरकारी कर्मचारी भवन में फंसे रह गए। इनमें कुछ गर्भवती महिलाएं और वृद्ध परिजनों की देखभाल करने वाले कर्मचारी भी शामिल थे। पुलिस जब स्थिति को संभालने पहुंची, तो वहां तनावपूर्ण माहौल बन गया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को उत्तर बंगाल दौरे से पहले दमदम हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि मेरी पूरी सहानुभूति थी और है। मैंने पहले ही समीक्षा की बात कही थी, लेकिन कोर्ट की कुछ सीमाएं होती हैं। हमने रिव्यू पिटिशन डाली थी। लेकिन अगर अदालत कोई फैसला देती है, तो उसे नहीं मानने की बात हम नहीं कह सकते।

उन्होंने आगे कहा कि आज भी किसी की तनख्वाह बंद नहीं हुई है। ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को राज्य सरकार की ओर से विशेष स्कीम के तहत वेतन दिया जा रहा है। जो लोग आंदोलन को उकसा रहे हैं, वही लोग कोर्ट में मुकदमा भी कर रहे हैं। यदि कोई राजनीतिक दल इसे बहाना बनाकर माहौल बिगाड़ना चाहता है, तो उन्हें पहले जवाब देना चाहिए कि उन्होंने याचिका क्यों दायर की।

ममता बनर्जी ने बर्खास्त शिक्षकों को याद दिलाया कि आंदोलन करने की भी एक लक्ष्मणरेखा होती है। किसी को बंधक बनाना, रास्ता रोकना, गर्भवती महिलाओं या परीक्षा देने आए युवाओं को परेशान करना गलत है। एक अभ्यर्थी ने जबरन बाहर निकलने की कोशिश की और गिरकर घायल हो गई। अब वह अस्पताल में भर्ती है।

मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों से कानूनी रास्ता अपनाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार उनके खिलाफ नहीं है। उन्होंने दोहराया, “राज्य सरकार पर भरोसा रखें। कोई भी लड़ाई सड़क पर नहीं, न्याय के जरिए ही लड़ी जानी चाहिए।”

इस बीच, तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी दिल्ली रवाना होने से पहले शिक्षकों से शांति बनाए रखने की अपील की और आंदोलन को गरिमा के साथ जारी रखने की सलाह दी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News