थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले 11 अभियुक्तों को चोरी की कुल 09 मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार
प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, प्रतापगढ़ दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैस के कुशल पर्वेक्षण में थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही के नेतृत्व में उ0नि0 राजनारायण नायक मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05.03.2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत बढ़नी मोड़ व अन्य जगहों से चोरी की मोटर साइकिल कुल 09 दो पहिया वाहन (08 अदद मोटरसाइकिल व एक अदद ई- स्कूटी), 04 अदद बैटरी के साथ 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 45/2025 धारा 317 (2), 317 (4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम सभी लोगो ने मिलकर यह मोटर साइकिलों को चोरी किये है । बुलेट मो0सा0 को हम लोगों ने प्रतापगढ़ शहर से चुराया था । अपाची मो0सा0 को खदेरुआपुर प्रतापगढ़ सिटी से चुराया है। हम लोगों ने और भी मोटरसाइकिले चुराई है । जो एक जगह ईट भट्ठे की आड़ में रखा है । जहाँ पर कोई आता जाता नही है । इन मोटरसाइकिलो की हम लोग बारी-बारी से निगरानी करते रहते है। इस समय हमारे दो साथी वहाँ पर छिपाई हुई पाँच मोटरसाइकिलो की निगरानी कर रहे है। आज हम लोग ने इस बुलेट मो0सा0 व अपाची मो0सा0 को लेकर रानीगंज अजगरा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ में कबाड़ी बादशाद के घर जा रहे थे । कि आप लोगों ने पकड़ लिया । बादशाह कबाड़ी के बारे में पूछने पर बताया गया कि हम सब लोग मिलकर दो पहिया वाहनों की चोरी करते है तथा ग्राहकों को घूम फिरकर सेट करते हैं । चोरी की गई गाड़ियाँ उनको बेचते हैं । जो गाड़ी हम लोग नही बेच पाते है । उन गाडियों के हिस्से पुर्जे अलग-अलग कर बादशाह कबाड़ी को बेच देते है। काफी समय पहले हम लोगों ने एक स्कूटी चोरी की थी। जिसके ग्राहक नही सेट हो पाये । तब हम लोगों ने ई-स्कूटी की बैट्री को अलग कर कबाड़ी बादशाह को बेच दिया था। इस तरह जो भी गाड़ियो को बेचने से जो पैसा मिलता है उससे अपने ऐशोआराम और शौक पूरा करते है ।
टिप्पणियां