पूर्व सैनिक कल्याण समिति,द्वारा महाकुम्भ 2025 के आयोजन सकुशल संपन्न किये जाने पर पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ एवं समिति का स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
By Rohit Tiwari
On
.jpg)

कौशाम्बी। जिले में "पूर्व सैनिक कल्याण समिति, जनपद-कौशाम्बी' की मासिक बैठक में सभी पूर्व सैनिकों ने यह निर्णय लिया कि महाकुम्भ 2025 के आयोजन के समय अत्योत्तम कानून व्यवस्था कायम रखने के साथ ही श्रद्धालुओं के वाहनों का उत्कृष्ट संचालन सुनिश्चित करने हेतु। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व अपर पुलिस अधीक्षक को तथा पुलिस लाइन में 26 जनवरी 2025 को सम्पन्न हुई परेड की उत्कृष्ट कमान करने हेतु क्षेत्राधिकारी मंझनपुर को समिति द्वारा सम्मानित किया जावे। अतएव 10 मार्च, 2025 को संस्था, "पूर्व सैनिक कल्याण समिति, जनपद-कौशाम्बी' के जिलाध्यक्ष पूर्व हवलदार दशरथ लाल करवरिया के नेतृत्व में समिति के संस्थापक / संरक्षक पूर्व सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारीगण व सदस्यगण पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद कौशाम्बी जाकर बृजेश कुमार श्रीवास्तव कौशाम्बी, राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व शिवांक सिंह, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर को पुष्पगुच्छ एवं समिति का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति समिति के जिलाध्यक्ष द्वारा श्री जे०पी० जे०पी० पाण्डेय, यातायात पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, अवधेश कुमार विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी सिराथू को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।समिति के जिलाध्यक्ष पूर्व हवलदार दशरथ लाल करवरिया ने अपने अभिभाषण में पुलिस अधीक्षक के सम्मान को जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि समिति जनपद पुलिस की कार्यप्रणाली से अत्यन्त खुश है। पूर्व सैनिकों को उनकी समस्याओं के लिए जनपद की पुलिस द्वारा हर स्तर पर पूरा सहयोग मिलता रहा है और हमारी समिति अपनी स्थापना तिथि 12 अगस्त 2018 से पूर्व सैनिकों एवं जनपद की पुलिस के बीच अति सुन्दर एवं शालीन समन्वय कायम किए हुए है। इससे सारे पूर्व सैनिक, वीर नारियाँ, सैनिक विधवायें एवं उनके आश्रित सभी सन्तुष्ट हैं। ऐसा प्रदेश के दूसरे जनपदों में बहुत कम देखने को मिलता है।
इस अवसर पर बृजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2025 का महाकुम्भ अभूतपूर्व था। इतने बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसके पूर्व कभी नहीं आए। श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आने से प्रयागराज जनपद के अलावा पड़ोसी जनपदों में भी श्रद्धालुओं के वाहनों के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी निभाने में कौशाम्बी पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक-दो घटनाओं को छोड़कर महाकुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न हो गया। उन्होंने पूर्व सैनिक कल्याण समिति, जनपद कौशाम्बी द्वारा जनपद पुलिस की सराहना करने तथा सम्मानित करने हेतु आभार व्यक्त किया तथा आये हुए सभी पूर्व सैनिकों को होली की बधाई दी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तथा संस्थापक / संरक्षक के अतिरिक्त वरिष्ठ सलाहकार सुबेदार राजमन, जे०डब्ल्यू०ओ० राजेश कुमार यादव, हवलदार सुनील कुमार मिश्रा, नायक नथन लाल, सुबेदार मेजर नरेन्द्र कुमार तिवारी, सार्जेन्ट धनन्जय सिंह, कैप्टन अनिल कुमार त्रिपाठी, कैप्टन कृष्ण दत्त, लेफ्टीनेन्ट अवधेश कुमार मिश्र, हवलदार अमर सिंह, नायक भोला नाथ पाल आदि तमाम पूर्व सैनिक उपस्थिति थे।
Tags: कौशाम्बी
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:03:34
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में पाकिस्तान के मिसाइलों के साथ किए गए हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब...
टिप्पणियां