संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फतेहपुर। ससुराल में एक महिला की गुरुवार देर रात संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद पिता ने शुक्रवार को दामाद समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।जाफरगंज थाना क्षेत्र की डिघरूवा गांव में रहने वाले सुनील की पत्नी पूनम देवी (32) की गुरुवार की देर रात को मौत हाे गई। घटना की जानकारी पर फतेहपुर में रहने वाले मायके पक्ष के लोग शुक्रवार की सुबह बेटी के ससुराल डिघरुवा गांव पहुंचे। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।पूनम के पिता मिठाई लाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अक्सर दहेज में दो लाख रुपये और मोटर साइकिल के लिए ससुराल में बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। आरोप है कि पूनम के पति सुनील के अलावा जेठ कमलेश,देवर ननकू,नंद लक्ष्मी और सास बिटान देवी ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की पीट-पीट कर मार डाला है। पिता ने बताया कि पूनम की शादी 12 मई 2018 को सुनील के साथ की थी। दम्पति को चार वर्ष का एक पुत्र अनिकेश भी है।जाफरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए टीमें लगी हुई हैं।
टिप्पणियां