जनरल क्वीज कंटेस्ट प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
प्रतियोगिताओं से बढ़ती है छात्रों की क्षमता-अयाज अहमद
बस्ती - शुक्रवार को न्यू इकरा पब्लिक स्कूल रहमतगंज में आयोजित जनरल क्वीज कंटेस्ट प्रतियोगिता के सफल अभ्यर्थियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि सैयद मोहम्मद हारिस, रफी अहमद ने छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया करते हुये उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक डॉक्टर अजीज आलम औरं डायरेक्टर अयाज अहमद ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से छात्रों में सामान्य ज्ञान बढ़ता है और पढ़ाई में रुचि और बढ़ती है । इससे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का समग्र विकास होता है ।
विशिष्ट अतिथि शाइन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के प्रिंसिपल मोहम्मद आसिफ, डायरेक्टर अली अरशद मौजूद रहे। कक्षा 5 के सायम अब्बास बॉयज में और 7 की उम्मे कुलसुम गर्ल्स में 95ः पाकर कर स्कूल टॉपर रहे। क्लास 1 से फहद खान,अलिजा फातिमा, राशिद शम्स,क्लास 2 से मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अकदस, फरिहा खान, क्लास 3 से सिदरा परवेज, उमैमा आजम, रिदा शकील,क्लास 4 से नमरा शोएब, सारा खान,सादिया खान, कक्षा 5 से मोहम्मद साएम अब्बास, मनहा अदीब, सबा खातून, कक्षा 6 से रुहमा खान, अलीना सिद्दीकी,आयशा बानो,क्लास 7 से उम्मे कुलसुम,जिया महनाज,मानसी पाण्डेय, कक्षा 8 से परी श्रीवास्तव, सुमैइया रहमान , मोहम्मद सोबान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यू इकरा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या जेबा शाहीन, तस्लीम मैंम,राजिया मैम अरीबा मैम, अंजू मैम, ऐमन सर, कुतुबुद्दीन सित,हाफिज शहादत,फरहत आदि उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां