आखिर क्यों नहीं हो पा रहा है किन्नरो का क्षेत्रीय बंटवारा,
संत कबीर नगर ,22 फरवरी 2024 किन्नर समुदायों के एक पक्ष के द्वारा पुनः जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के दरबार में अपने क्षेत्रीय बंटवारे तथा अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा एक बार फिर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पाले में प्रार्थना पत्र डाल दिया देखना अब यह है कि क्या इनको समुचित न्याय मिल पाता है या किसी बड़े घटना का इंतजार कर रही है पुलिस तथा जिला प्रशासन, जनपद में किन्नर का मामला गंभीर होता जा रहा है एक पक्ष द्वारा बार-बार जिलाधिकारी को अपना पत्रक देकर के अपने जीवन रक्षा और क्षेत्र के बंटवारे को लेकर गुहार लगाता फिर रहा है वहीं दूसरी तरफ किन्नर समुदाय पर दूसरा पक्ष किरण किन्नर द्वारा कुंडली मारकर पूरे क्षेत्र में बैठ लिया गया है जिससे जनपद के अंतर्गत रहने वाले किन्नरो की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है ,यह जहां भी जाते हैं वहीं किरण किन्नर के लोग उनको क्षेत्र से अपनी दबंगई का शिकार बनाते हुए भगा देते हैं जिसकी शिकायत बार-बार जिलाधिकारी वह पुलिस शिक्षक के पास किन्नर का दूसरा पक्ष ज्ञापन पर ज्ञापन दिए जा रहा है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है आखिर क्यों क्या कारण है जबकि स्थानीय लोगों की मानी जाए तो शहर कोतवाल बृजेंद्र पटेल द्वारा हमेशा प्रयास किया गया की दोनों पक्षों को बैठा कर सुलह सपाटा करा लिया जाए लेकिन शिकायतकर्ता पक्ष कोतवाली में मौजूद हो जाती है वहीं दूसरी तरफ किरन किन्नर अपने दबंगई के आगे पुलिस के सामने नहीं आते कौन सी ऐसी बात है जिसे पुलिस भी करने में असमर्थता व्यक्त कर रही है आखिर कब मिलेगा इनको न्याय जब किसी बड़ी घटना का दबंगों द्वारा अंजाम दे दिया जाएगा तब, या किन्नरो के बीच खूनी होली के लिए दूसरे पक्ष को समय दिया जा रहा है,
टिप्पणियां