वोट देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है - मण्डलायुक्त

मतदाता दिवस पर दिलाया गया मतदाता जागरूकता की शपथ

वोट देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है - मण्डलायुक्त

बस्ती - मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय सभागार में मतदाता दिवस की शपथ दिलाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि वोट देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, सबके मतो का ताकत एक समान है, सबको वोट देने का अधिकार है।
इसी क्रम मे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वापसी ने उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाया, प्रत्येक निर्वाचन में उनको मतदान करने की अपील किया तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सीएस तथा अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद भी उपस्थित रहे।
मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज, खैर इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज, शिवहर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेट स्काउट गाइड द्वारा शहर में रैली निकाली गई। रैली अपने-अपने कॉलेज से निकालते हुए छात्र-छात्राओं ने जनसमुदाय से अधिकाधिक मतदान करने की अपील किया। उनके हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्तिया भी प्रदर्शित हो रही थी। ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम‘‘ नारों के साथ सभी बच्चे शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचे। यहां पर उन्हें उप जिलाधिकारी सदर गुलाबचंद, कैप्टन एनसीसी जितेंद्र कुमार शाही, स्पोर्ट्स अफसर संजय शर्मा तथा बीडीओ सदर ने छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया।
इस अवसर पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में अच्छा कार्य करने वाले तहसीलदार सदर विनय प्रभाकर, उप जिलाधिकारी/बीडीओ सदर रामकृष्ण चौधरी, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र विनोद कुमार त्रिपाठी, साऊघाट धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एईआरओ, सुपरवाइजर तथा बीएलओ उषा चौधरी, पुष्पलता, अंजली सिंह, कुसुमकान्ती, नीलम त्रिपाठी, सत्येंद्र नाथ द्विवेदी, शशांक सिंह एवं मनोज कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा पुलिस लाइन बस्ती में व जनपद के समस्त कार्यालयों/थानों पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने हेतु संकल्प लिया गया एवं इसकी शपथ दिलाई गयी।  22

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

Airtel ग्राहकों की पलक झपकते ही डाउनलोड होगी मूवी Airtel ग्राहकों की पलक झपकते ही डाउनलोड होगी मूवी
नई दिल्ली। आज के समय में बिना इंटरनेट के हम कुछ घंटे भी नहीं बिता सकते हैं। डेली रूटीन के...
मुंबई लोकल: कई लाइनों पर आज सेवाएं घंटों रहेंगी प्रभावित
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
 आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
बिना परमिट के चल रही है निर्माण कंपनियों में सैकड़ो ट्रके आखिर कैसे?
नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष द्वारा चौपाल लगाकर वितरित किया गया कंबल