चोरी से देव स्थान से पेड़ काटने वालों पर कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आक्रोश 

आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही को लेकर एसडीएम रुदौली को दिया शिकायती पत्र 

चोरी से देव स्थान से पेड़ काटने वालों पर कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आक्रोश 

भेलसर- अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत सरैठा में लगभग एक सप्ताह पूर्व गांव की सुरक्षित भूमि पर बाबा ख़र्चन देव स्थान पर तालाब के किनारे लगे  कई हरे फलदार पेड़ो को चोरी से कटवाकर बेचने के आरोपी ग्राम प्रधान सरैठा प्रधान अमरेश कुमार व ननकू ठेकेदार पर पुलिस द्दारा कोई कार्यवाही न किए जाने से नाराज दर्जनों की संख्या में रूदौली तहसील पहुंचकर ग्रामीणों ने एसडीएम रुदौली को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
 
बुधवार को रूदौली तहसील पहुंचकर एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में  ग्रामीणों ने एक सप्ताह पूर्व ग्राम पंचायत सरैठा की सुरक्षित भूमि बाबा ख़र्चन दास देव के स्थान पर पांच पेड़ आम के एक पेड़ महुआ एक पेड़ शीशम व एक आधा कटा हुआ आम का पेड़ खड़ा हुआ है।बाकी पेड़ो को काटकर वर्तमान ग्राम प्रधान अमरेश कुमार उर्फ पप्पू यादव ग्राम पूरे माझां मजरे सरैठा थाना पटरंगा व ननकू ठेकेदार निवासी ग्राम फत्तापुर खुर्द कोतवाली रूदौली उक्त पेडों को काटकर उठा ले गए।
 
चोरी से काटे गए पेड़ो की लिखित शिकायत 13 फरवरी को वीर सिंह पुत्र भैरो बख़्श सिंह द्दारा पटरंगा थाना में देकर उक्त दोनों लोगों पर कार्यवाही की मांग की गई थी।एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उक्त दोनों आरोपियों पर पुलिस द्दारा कोई कार्यवाही न किए जाने से आक्रोशित छोटेलाल,रामतेज,शिव गोविंद,रामहेत,राजेद कुमार,दिनेश,राम मिलन,बांके लाल,राजू,बलवीर सिंह,पारस नाथ, दुलारा, सुघरा,दयाराम सहित  दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम रुदौली अंशिका दीक्षित को शिकायती पत्र देकर सुरक्षित भूमि बाबा ख़र्चन दास देव स्थान से हरे फलदार व शीशम व महुआ का पेड़ चोरी से काटने वाले ग्राम प्रधान व ठेकेदार ननकू पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
 
उक्त शिकायती कर्ताओं ने कहा कि अगर प्रशासन द्दारा शीघ्र ही उक्त आरोपियों पर कार्यवाही न की गई तो एसएसपी व डीएम से शिकायत की जाएगी।एसडीएम रुदौली अंशिका दीक्षित ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
Tags: Ayodhya

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन
रन फॉर विकसित राजस्थान का संकल्प गुरुवार को साकार होगा
युवती का रायबरेली एसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा
देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन, आयुष चेयर के प्रतिनिधि होंगे शामिल
जेण्डर समानता की ओर एक कदम, महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल का संकल्प