सब्जियों के बीज का वितरण पंजीकृत कृषकों को किया जाएगा
संत कबीर नगर, 26 दिसम्बर 2023(सू0वि0)। जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल ने बताया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप दिनांक 30 दिसम्बर 2023 को उद्यान विभाग के अंतर्गत सब्जियों के बीज का वितरण पंजीकृत कृषकों को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कुल 6 कंपनियों यथा इंडो अमेरिकन, एडवांटा, नामधारी सीड, कलश सीड, बापना सीड, नामदेव उमाजी एग्रोटेक को सब्जी बीज वितरण हेतु नामित किया गया है। उक्त कंपनियों द्वारा सब्जी बीज का स्टॉल लगा कर कृषकों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके सापेक्ष बीज कपंनियों को भुगतान उद्यान विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी पंजीकृत कृषक बंधुओं को सूचनार्थ अवगत कराया है कि किसान भाई दिनांक 30 दिसम्बर 2023 को होर्टिको फैक्ट्री, इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय में उपस्थित होकर बीज प्राप्त कर लें।
उन्होंने बताया कि जिन कृषकों ने पंजीकरण न कराया हो वे उक्त तिथि के पूर्व उद्यान विभाग की वेबसाइट dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण करा लें या किसी भी कार्यदिवस में उद्यान विभाग के कार्यालय में आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी तथा एक फोटो के साथ संपर्क कर सकते है।
टिप्पणियां